परमाणु समझौते की वर्तमान स्थिति के लिए अमरीका ज़िम्मेदार है, विदेश मंत्री
(last modified Tue, 28 Feb 2023 13:16:37 GMT )
Feb २८, २०२३ १८:४६ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौते की वर्तमान स्थिति के लिए अमरीका ज़िम्मेदार है, विदेश मंत्री

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि परमाणु समझौते की वर्तमान स्थिति के लिए अमरीका ज़िम्मेदार है।

मंगलवार को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सम्मेलन में अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहाः परमाणु समझौते में जिन मुद्दों का समाधान नहीं निकल सका है, उनकी आसानी से समीक्षा की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि अगर सभी पक्ष बिना किसी पूर्व शर्त के और वार्ता के दौरान बनने वाली सहमति के दायरे में क़दम आगे बढ़ायेंगे, तो परमाणु समझौते को लेकर अंतिम क़दम आगे बढ़ाया जा सकता है।

अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना था कि ईरान, परमाणु वार्ता को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है, लेकिन अमरीका को चाहिए कि वह इच्छा शक्ति दिखाए और इस रास्ते में रुकावटें डालना बंद कर दे।

ईरान के विदेश मंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में कहा कि तेहरान, इस युद्ध में पूरी तरह से निष्पक्ष है और तुरंत इस युद्ध को समाप्त करने और मौजूदा समस्या के शांतिपूर्ण समाधान पर बल देता है। msm