Mar ०२, २०२३ १२:३८ Asia/Kolkata
  • ईरान और रूस के बीच व्यापार बढ़ा, 10 गुना बढ़ने की उम्मीद

रूसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रमुख सर्गेई कैटरीन ने ईरान के साथ व्यापार में 20 प्रतिशत की वृद्धि की सूचना  देते हुए कहा कि उन्हें आने वाले वर्षों में तेहरान और मास्को के बीच व्यापार का स्तर 10 गुना बढ़ने की उम्मीद है।

हालिया वर्षों में ईरान और रूस के बीच संबंध प्रगाढ़ हुए हैं। साझा हितों के अलावा दोनों देशों को कई आम ख़तरों का भी सामना करना पड़ा है।

ईरान प्रेस के अनुसार, रूसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रमुख सर्गेई कैटरीन ने कहा कि 2022 में रूस और ईरान के बीच द्विपक्षीय व्यापार में 20 प्रतिशत वृद्धि होकर 4.9 बिलियन डॉलर हो जाएगा, हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले वर्षों में यह कारोबार बढ़कर 40 बिलियन डॉलर तक हो जाएगा।

उन्होंने बल दिया कि रूसी कंपनियां ईरान में प्रवेश करने में बहुत रुचि रखती हैं। उनका कहना था कि ईरान मध्य पूर्व, दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के साथ व्यापार के लिए एक पुल है तथा पश्चिमी प्रतिबंधों के साथ ईरान के पास वर्षों की गतिविधियों का अनूठा अनुभव है।

रूसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रमुख ने कहा कि वर्तमान समय में कृषि से लेकर उन्नत प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, इंजीनियरिंग, कपड़ा और पर्यटन तक लगभग सभी क्षेत्रों में ईरान के साथ सहयोग को मज़बूत करने के लिए आवश्यक संभावनाएं पायी जाती हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स