आईएईए ने तेहरान से वार्ता में प्रगति की बात मानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i122188-आईएईए_ने_तेहरान_से_वार्ता_में_प्रगति_की_बात_मानी
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफ़ेल ग्रॉसी ने कहा कि ईरान के साथ बातचीत में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०५, २०२३ १२:३९ Asia/Kolkata
  • आईएईए ने तेहरान से वार्ता में प्रगति की बात मानी

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफ़ेल ग्रॉसी ने कहा कि ईरान के साथ बातचीत में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

उन्होंने कहा कि सेफ़गार्ड उपायों के मुद्दों को हल करने के लिए एक स्पष्ट समझौते पर पहुंच गए हैं।

इर्ना के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफ़ेल ग्रॉसी ने शनिवार शाम वियना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए  तेहरान की अपनी यात्रा और ईरान के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक को महत्वपूर्ण क़रार दिया और कहा कि आगे बढ़ने की सामान्य रूपरेखा प्राप्त हो गयी है।

परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक ने ईरान में 60 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान को इस बारे में एजेंसी को ब्योरा देने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि वे जिस स्तर की घोषणा करते हैं उस स्तर पर यूरेनियम संवर्धन करते हैं और फिर हम आवश्यक निरीक्षण करते हैं।

राफ़ेल ग्रॉसी ने ईरान में यूरेनियम संवर्धन की कार्यशैली और उसके तरीक़ों पर वार्ता के परिणामों को संतोषजनक बताया और कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित दूसरे अन्य मुद्दे भी हैं लेकिन वे इस मुद्दे से संबंधित नहीं हैं।

ग्रॉसी ने कहा कि जल्द ही सेफ़गार्ड के मुद्दों के समाधान के लिए ईरान में तकनीकी बैठकें आयोजित की जाएंगी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें