सीरिया पर इस्राईल का हमला, ईरान की अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अपील
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सीरिया के एक हवाई अड्डे पर इस्राईल के हमले को एक आतंकवादी कृत्य के रूप में कड़ी निंदा की है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने सीरिया के अलेप्पो के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस्राईल के अमानवीय और आतंकवादी हमले की निंदा की और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से ज़ायोनी शासन के अपराधों को रोकने की अपील की है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस्राईल ने सहायता के मुख्य गलियारे अलेप्पो हवाई अड्डे पर ऐसे समय में हमला किया है कि जब हाल में आए भूकंप से प्रभावित नागरिक बेहद मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे हैं।
नासिर कनआनी ने कहा कि इस्राईल का हमला मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
उन्होंने इस बात पर भी खेद व्यक्त किया कि कुछ पश्चिमी देश, संस्थाएं और मानवाधिकार संगठन, सीरिया में इस्राईल के आपराधिक और अमानवीय हमलों पर पूरी तरह से चुप हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए