ईरान के साथ मैत्रीपूर्ण संबन्धों को अधिक मज़बूत करेंगेः चीन
चीन का कहना है कि दुनिया और क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों के बावजूद वह ईरान के साथ अपने मैत्रीपूर्ण संबन्धों को अधिक विस्तृत करना चाहता है।
ईरान में चीन के राजदूत चांगहोवा ने तेहरान में बुधवार को एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश, विश्व शांति के लिए एसे सकारात्मक क़दम उठाना चाहता है जिनका उदाहरण हालिया शताब्दियों में नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि चीन की नई विकास नीति निश्चित रूप में सुनहरे अवसर पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि यह नीति ईरान और चीन के बीच हर क्षेत्र में सहकारिता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।
चीनी राजदूत ने इस देश की मज़बानी में ईरान तथा सऊदी अरब के बीच होने वाले समझौते के संदर्भ में कहा कि तेहरान और रियाज़ ने द्विपक्षीय संबन्धों को बढ़ाने के लिए एक समय सीमा निर्धारित की है और इसी के साथ उन्होंने परस्पर सहयोग के लिए ठोस आधार तैयार किये हैं।
ईरान में मौजूद चीन के राजदूत ने ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी की हालिया बीजिंग यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका देश ईरान के साथ हमेशा से संबन्धों में विस्तार का इच्छुक रहा है। उनका कहना था कि वैश्विक परिवर्तनों के बावजूद हम अपने संबन्धों में विस्तार की प्रक्रिया को जारी रखेंग।
तेहरान में तैनात चीन के राजदूत ने यह बातें बुधवार को राजधानी तेहरान में ईरान-चीन मैत्री संगठन और चीनी संचार माध्यमों के सहयोग से की जाने वाली एक बैठक में कहीं जिसका शीर्षक था, "चीनी शैली का आधुनिकीकरण, ईरान और चीन के लिए नए अवसर"।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए