ईरान और आईएईए के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेफ़ बोरेल ने टेलीफोन पर बातचीत में ईरान पर प्रतिबंध हटाने, यूक्रेन की स्थिति और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी और ईरान के संबंधों सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने यूक्रेन के विषय पर कहा कि ईरान ने यूक्रेन में मौजूदा स्थिति, उसके कारणों और युद्ध से संबंधित ईरान के विरोध पर पहले ही बात की थी।
ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि पश्चिमी देशों को ईरान के ख़िलाफ़ निराधार आरोप लगाने के बजाय यूक्रेन को इस बात के लिए प्रोत्साहित करें कि वह राजनीतिक और सैन्य बैठकों और दोनों देशों के बीच आधिकारिक बैठकों में अपने आरोपों के सबूत पेश करे और आरोप लगाने के बजाय अगर वह बातचीत का रास्ता चुनता है तो उन्हें पता चल जाएगा कि ईरान शांति चाहता है न कि युद्ध।
उन्होंने कहा कि ईरान और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बीच सहयोग सही रास्ते पर है।
इस अवसर पर यूरोपीय संघ की विदेश नीति के सलाहकार जोसेफ बोरेल ने कहा कि यूक्रेन युद्ध में ईरानी ड्रोन का उपयोग करने की बातों के बावजूद क्षेत्र में शांति स्थापित करने में ईरान के प्रयासों की सराहना करते हैं।(AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए