ईरान और ओमान के विदेशमंत्रियों की अहम मुद्दों पर बातचीत
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबू सईद ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पारस्परिक हित के मामलों, ईरान से प्रतिबंध हटाने और ओमान नरेश की ईरान यात्रा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने अपने ओमानी समकक्ष बद्र अलबू सईद से टेलीफ़ोन पर बातचीत के दौरान उन्हें रमज़ान महीने की बधाई दी और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की।
ओमान के विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की और ईरान के विदेश मंत्री को नवरोज़ और रमजान के पवित्र महीने के अवसर पर बधाई दी।
रिपोर्ट के मुताबिक़, ओमान के विदेश मंत्री ने अपने ईरानी समकक्ष के साथ निकट भविष्य में ओमान नरेश की तेहरान यात्रा पर भी चर्चा की। साथ ही तेहरान-रियाज़ संबंधों की बहाली, ईरान-यूरोप संबंधों और ईरान पर प्रतिबंधों को लेकर दोनों पक्षों के बीच चर्चा हुई। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए