पवित्र रमज़ान में पवित्र क़ुरआन के अनादर की ईरान ने की भर्त्सना
ईरान के विदेश मंत्रालय ने डेनमार्क में अतिवादी गुट द्वारा पवित्र क़ुरआन के अनादर की कड़े शब्दों में निंदा की है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कुछ यूरोपीय देशों में पवित्र क़ुरआन और मुसलमानों की धार्मिक आस्थाओं के अपमान की घटनाओं में वृद्धि पर सचेत किया है। उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं पर मानवाधिकारों का दावा करने वालों के मौन की कड़ी निंदा की है।
नासिर कनआनी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति घृणा, अतिवाद और हिंसा को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि यह काम लोगों के शांतिपूर्ण ढंग से रहने तथा विश्व शांति के लिए गंभीर ख़तरा हैं।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने मानवाधिकारों के नाम पर इस प्रकार की घटनाओं को अनदेखा किये जाने को मानवाधिकारों के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान को इस बात की आशा है कि डेनमार्क की सरकार अपनी ज़िम्मेदारी को स्वीकार करते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर की जाने वाली इस प्रकार की अपमान जनक कार्यवाही को रोकने के प्रयास करेगी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए