अपनी कमज़ोरी से बौखलाहट में है ज़ायोनी शासनः क़ालीबाफ़
(last modified Sun, 09 Apr 2023 15:16:02 GMT )
Apr ०९, २०२३ २०:४६ Asia/Kolkata
  • अपनी कमज़ोरी से बौखलाहट में है ज़ायोनी शासनः क़ालीबाफ़

ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि अवैध ज़ायोनी शासन इस समय अपने इतिहास में सबसे कमज़ोर हो चुका है।

मुहम्मद बाक़ेर क़ालीबाफ के अनुसार वर्तमान समय में ज़ायोनी शासन इतना कमज़ोर हो चुका है कि प्रतिरोध के मोर्चे के मुक़ाबले में कायरता पूर्ण कार्यवाही करने पर बाध्य दिखाई दे रहा है। 

रविवार को संसद की कार्यवाही के दौरान संसद सभापति ने कहा कि इस अवैध शासन को पता है कि उसको प्रतिरोध के मोर्चे की ओर से कड़े जवाब का सामना करना होगा। 

क़ालीबाफ ने ज़ायोनी सैनिकों द्वारा पवित्र मस्जिदुल अक़सा में की जाने वाली कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा की।  उन्होंने कहा कि दशकों से ज़ायोनी शासन, सारे ही अन्तर्राष्ट्रीय नियमों को कुचलते हुए अनियंत्रित हत्यारे के रूप में परिवर्तित हो चुका है। 

ईरान के संसद सभापति ने पूरी दुनिया के मुसलमान, अपने फ़िलिस्तीन के बहादुर भाइयों के साथ हैं।  उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की ही भांति इस साल भी पवित्र रमज़ान के अन्तिम शुक्रवार को विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियां निकालकर हम यह दिखाएंगे कि पवित्र बैतुल मुक़द्दस की कामना और अवैध ज़ायोनी शासन से घृणा अब भी जीवित है। 

याद रहे इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी ने विश्व क़ुद्स दिवस की नीव डाली थी।  उनके आह्वान के बाद अब यह प्रत्येक रमज़ान के अन्तिम जुमे को पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए