यमन की जनता को बधाई, सनआ का समर्थन जारी रहेगा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i123700-यमन_की_जनता_को_बधाई_सनआ_का_समर्थन_जारी_रहेगा
इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान अतीत की ही भांति यमनी जनता के अधिकारों और इस देश की जनता द्वारा स्वयं भाग्य निर्धारित करने के लिए बातचीत का समर्थन करता है।
(last modified 2023-04-22T04:24:44+00:00 )
Apr २२, २०२३ ०९:५३ Asia/Kolkata
  • यमन की जनता को बधाई, सनआ का समर्थन जारी रहेगा

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान अतीत की ही भांति यमनी जनता के अधिकारों और इस देश की जनता द्वारा स्वयं भाग्य निर्धारित करने के लिए बातचीत का समर्थन करता है।

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने शुक्रवार को यमन की सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के प्रमुख मेहदी अल-मश्शात के टेलीफोन कॉल के जवाब में, यमन की सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के सदस्यों, यमनी जनता और प्रतिरोधकर्ता राष्ट्र को बधाई दी और यमनी बंदियों की जो वास्तव में स्वतंत्र हैं न कि बंदी, सामूहिक रिहाई का स्वागत किया और इसे इस देश की प्रिय जनता के प्रतिरोध का परिणाम क़रार दिया।

यमन की समस्याओं को हल करने के लिए हालिया वार्ता के परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए, ईरान के राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि राजनीतिक वार्ता को निरंतर जारी रखकर बंदियों की पूर्ण रिहाई, जनता की घेराबंदी को ख़त्म करने और संघर्ष विराम की स्थापना पर बातचीत की जा सकती है।

यमन की सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के अध्यक्ष मेहदी अल-मश्शात ने भी यमन की राजनीतिक सभा के सदस्यों की ओर से इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता को बधाई दी और यमन की जनता को इस्लामी गणराज्य ईरान के समर्थन की सराहना की और आशा व्यक्त की कि इस्लामी जगत की सहानुभूति की छत्रछाया में ईश्वर इस्लामी उम्मा के लिए सर्वश्रेष्ठ चीज़ प्रदान करेगा।

यमन की सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के प्रमुख ने पिछले डेढ़ साल में विभिन्न क्षेत्रों में देश की सफलताओं पर इस्लामी गणराज्य ईरान की सरकार को बधाई दी और यमनी मुद्दे के समाधान में इस्लामी गणराज्य की सक्रिय भूमिका जारी रखने का आह्वान किया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए