Apr २७, २०२३ १३:५० Asia/Kolkata
  • आतंकवादियों के संबंध में न्याय लागू होने के संदर्भ में किसी से अनुमति नहीं लेंगेः ईरान

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि आतंकवाद से मुकाबला और आतंकवादियों के संबंध में न्याय को क्रियान्वित करने के संदर्भ में किसी से अनुमति नहीं लेंगे।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने जर्मन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि बच्चों के हत्यारे आतंकवादियों को प्रतिदान देने की चेष्टा में न रहें। ईरानी अदालत की ओर से जमशीद शारमहद नामक आतंकवादी के संबंध में फैसला आ जाने के बाद जर्मनी के कुछ अधिकारियों ने ईरान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करते हुए इस आतंकवादी का समर्थन किया है। विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रकार का दृष्टिकोण न केवल न्याय को क्रियान्वित किये जाने से रोकने का प्रयास है बल्कि आतंकवादियों के प्रोत्साहन का कारण है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि इस प्रकार का दृष्टिकोण पूरी दुनिया में आतंकवाद को प्रचलित होने का कारण है। उन्होंने कहा कि अपेक्षा की जा रही है कि जर्मन अधिकारी आतंकवादियों के समर्थन व प्रोत्साहन पर आधारित अपने दृष्टिकोणों को त्याग देंगे। विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद से मुकाबले का दावा करने वालों से अपेक्षा की जा रही है कि अगर वह न्याय को लागू करने में ईरान के साथ सहयोग नहीं कर सकते तो कम से कम अपने व्यवहार से यह दिखायें कि वे बच्चों के हत्यारे आतंकवादियों को प्रतिदान देने के प्रयास में नहीं हैं।

ज्ञात रहे कि ईरान की इंटेलीजेन्स ने 12 मुर्दाद 1399 हिजरी शमसी बराबर दो अगस्त 2020 में आतंकवादी गुट तुन्दर के सरगना को गिरफ्तार करने की सूचना दी थी और वह ईरान के शीराज़ नगर की इमाम बारगाह"हुसैनिया सय्यदुश्शोहदा" में बम विस्फोट करने का दोषी है। उस आतंकवादी हमले में कई लोग शहीद हो गये थे। इसी प्रकार जमशीद को दूसरे आतंकवादी हमलों में दोषी पाया गया है। MM

 

 

टैग्स