सीरिया कोई ग़रीब देश नहीं है, ईरानी राष्ट्रपति
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i124176-सीरिया_कोई_ग़रीब_देश_नहीं_है_ईरानी_राष्ट्रपति
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि निश्चित रूप से दुश्मनों के मुक़ाबले में सीरिया और प्रतिरोधी मोर्चे को अंतिम जीत हासिल होगी।
(last modified 2023-05-07T06:27:07+00:00 )
May ०७, २०२३ ११:५५ Asia/Kolkata
  • सीरिया कोई ग़रीब देश नहीं है, ईरानी राष्ट्रपति

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि निश्चित रूप से दुश्मनों के मुक़ाबले में सीरिया और प्रतिरोधी मोर्चे को अंतिम जीत हासिल होगी।

शुक्रवार को सीरियाई टीवी से प्रसारित होने वाले एक इंटरव्यू में ईरानी राष्ट्रपति ने कहाः अमरीका ने सीरिया के कुछ इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर रखा है और वह यहां लूटमार करके वह हासिल करने की कोशिश कर रहा है, जो आतंकवाद के माध्यम से हासिल नहीं कर सका।

उन्होंने कहा कि सीरिया कोई ग़रीब देश नहीं है, बल्कि अपने लोगों, कृषि और भूमिगत संसाधनों के कारण यह एक समृद्ध देश है। अगर यहां शांति स्थापित होती है तो सीरिया एक बड़ी आर्थिक शक्ति बन सकता है।

राष्ट्रपति रईसी का कहना था कि इस्राईल के लालच और आक्रामकता के मुक़ाबले में सीरिया प्रतिरोध के फ़्रंट पर है, इसलिए इसकी अखंडता और सभी क्षेत्रों पर इसकी संप्रभुता की बहाली से सीरिया के पड़ोसी देशों की चिंताओं को कम किया जा सकता है।

इसी के साथ उन्होंने बल देकर कहा कि सीरियाई सीमाओं में तुर्किए का एक भी सैनिक नहीं होना चाहिए।

बातचीत के दौरान, ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंधों की बहाली का ज़िक्र करते हुए राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों से क्षेत्र में एक संतुलन स्थापित होगा। msm