तेहरान में ईरान एक्सपो 2023 का उद्घाटन
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i124180-तेहरान_में_ईरान_एक्सपो_2023_का_उद्घाटन
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि ख़ुद व्हाइट हाउस ने स्वीकार कर लिया है कि ईरान के ख़िलाफ़ वाशिंगटन की अधिकतम दबाव की नीति विफल हो चुकी है।
(last modified 2023-05-07T07:33:05+00:00 )
May ०७, २०२३ १३:०३ Asia/Kolkata
  • तेहरान में ईरान एक्सपो 2023 का उद्घाटन

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि ख़ुद व्हाइट हाउस ने स्वीकार कर लिया है कि ईरान के ख़िलाफ़ वाशिंगटन की अधिकतम दबाव की नीति विफल हो चुकी है।

रविवार को इंटरनेशनल एग्ज़ीबेशन ईरान एक्सपो 2023 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका की अधिकतम दबाव की नीति के विफल होने का एक स्पष्ट उदाहरण ईरान एक्सपो 2023 है, जिससे यह साबित हो जाता है कि ईरान विरोधी अमरीका के प्रतिबंध, अब अपना असर खोते जा रहे हैं।

राष्ट्रपति रईसी का कहना था कि इससे पहले तक ईरान को सिर्फ़ एक तेल और गैस निर्यातक देश के रूप में जाना जाता था, हालांकि हम आज भी एक बड़े गैस और तेल निर्यातक हैं, लेकिन दूसरे क्षेत्रों में भी हमारी क्षमताएं निखरकर सामने आ रही हैं। दूसरे देशों के साथ हमारे व्यापारिक रिश्तों का स्तर बदल रहा है और अब यह स्तर काफ़ी ऊंचाई तक पहुंच सकता है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के दौरान, 50 अरब डॉलर से ज़्यादा का निर्यात करके ईरान ने पिछले 40 साल में एक रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस महत्वपूर्ण कीर्तिमान के कारण, ईरान और दुनिया भर के देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध स्थापित हुए हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि क्षेत्रीय देशों और दुनिया के दूसरे देशों से एक हज़ार से ज़्यादा व्यवसायी ईरान की निर्यात क्षमताओं की पांचवीं प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। ईरान में स्टील और पेट्रोकेमिकल उद्योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण क़दम उठाए गए हैं, जिसने दुनिया भर के निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

ईरान एक्सपो 2023 ईरान की निर्यात क्षमताओं की पांचवीं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी है, जिसकी शुरूआत आज तेहरान अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में हो चुकी है, यह 10 मई जारी रहेगी, जिसमें 750 घरेलू कंपनियां और 60 देशों की प्रतिनिधियां कंपनियां और और उनके प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। msm