ईरान और बहरैन की संसद ने उठाया अहम क़दम
(last modified Fri, 19 May 2023 04:54:27 GMT )
May १९, २०२३ १०:२४ Asia/Kolkata
  • ईरान और बहरैन की संसद ने उठाया अहम क़दम

एपीए में ईरान के संसदीय ग्रुप के प्रमुख ने कहा है कि दो प्रभावशाली देशों के रूप में ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी और बहरीन की संसद, एशियाई अंतर संसदीय संघ के भविष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

मेहर समाचार एजेंसी के अनुसार ईरान के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने मनामा में एपीए की एशियाई अंतर संसदीय संघ की आर्थिक मुद्दों और सतत विकास पर स्थायी समिति की बैठक के दौरान बहरैन के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख अहमद अल-सलोम से मुलाक़ात की।

एपीए में ईरान के संसदीय ग्रुप के प्रमुख अली अलीज़ादे ने एशियाई अंतर संसदीय संघ के लक्ष्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रभावशाली देशों के रूप में ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी और बहरैन की संसद, इस अंतर संसदीय संघ के भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

अहमद अल-सलूम ने क्षेत्रीय विकास का उल्लेख करते हुए एशियाई अंतर संसदीय संघ की भूमिका का सकारात्मक क़रार दिया और कहा कि हम सभी इस क्षेत्र में भाई हैं और हमें समस्याओं को हल करने का प्रयास करना चाहिए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए