May १९, २०२३ १२:०६ Asia/Kolkata
  • ईरान की सक्रिय कूटनीति, रूस के साथ व्यापार को बढ़ाने का फ़ैसला

ईरान के व्यापार विकास संगठन के महानिदेशक ने घोषणा की है कि ईरान और रूस एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहे हैं जिससे द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को और भी बढ़ावा भी मिलेगा।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के व्यापार विकास संगठन के अध्यक्ष और उद्योग, खनन और व्यापार के उप मंत्री अली रज़ा पैमान पाक ने गुरुवार शाम को रूस-ईरान आर्थिक वार्ता की बैठक में भाग लिया जिसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के अधिकारियों ने भाग लिया।

काज़ान में आयोजित 14वीं बैठक के मौके पर दोनों देशों के कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दोनों देशों के मुक्त व्यापार समझौतों को सरकारों को भेजने के लिए तैयार किया जा रहा है जिसके बारे में उम्मीद है कि सरकारों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के बाद अगले कुछ महीनों में दोनों देशों की संसदों में इनकी समीक्षा की जाएगी।

पैमान पाक ने कहा कि इस समझौते की परिधि में ईरान और रूस में उत्पादित लगभग 80 प्रतिशत सामानों से लाभ उठाने और यूरेशियन क्षेत्रों के अन्य देशों के साथ सीमा शुल्क छूट से लाभान्वित होंगे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स