असदुल्ला असदी जल्द ही वतन पहुंचेंगेः अब्दुल्लाहियान
ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि गिरफ़्तार किये गए हमारे कूटनयिक बहुत जल्द देश पहुंचने वाले हैं।
अमीर हुसैन अब्दुल्लाहियान ने गिरफ़्तार किये गए ईरान के कूटनयिक असदुल्ला असदी की स्वदेश वापसी की बात कही है।
विदेशमंत्री ने ट्वीट किया है कि ईरान के वे निर्दोष कूटनयिक जो ग़ैर क़ानूनी ढंग से क़ैद में रखे गए थे वे अब अपने देश वापस आ रहे हैं। असदुल्ला असदी को अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के विरुद्ध ग़ैर क़ानूनी ढंग से पांच साल पहले जर्मनी और फिर बाद में बेल्जियम में क़ैद करके रखा गया था।
वियना में कार्यरत ईरान के कूटनयिम असदुल्ला असदी पर यह आरोप लगाया गया था कि वे आतंकवादी गुट मुनाफेक़ीन की सभा पर हमले की योजना बना रहे थे। उनको जर्मनी में गिरफ़्तार करके बेल्जियम स्थानांतरित कर दिया गया था।
ईरान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके बताया है कि गिरफ़्तार किये गए ईरान के कूटनयिक की स्वतंत्रता को ओमान की मध्यस्थता से संभव बनाया जा सका। तेहरन और ब्रसल्ज़ की ओर से जो लोग आज़ाद कराए गए हैं वे आज मसक़त पहुंचाए जाएंगे।
ओमान की समाचार एजेन्सी के अनुसार ईरान और बेल्जियम के नागरिकों के संबन्ध में इन देशों की ओर से ओमान से की गई रिक्वेस्ट पर दोनो पक्ष एक दूसरे के नागरिकों को आज़ाद कराने के लिए राज़ी हो गए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए