ईरान के बारे में ज़ेलेंस्की ने अपनाया नकारात्मक रुख़
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ईरान से रूस को ड्रोन न देने की मांग की है।
ईरान की ओर से कई बार इस प्रकार के दावों को रद्द करने के बावजूद ज़ेलेंस्की ने यह मांग की है हालांकि इस बारे में उनके जो दावे हैं उनकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
एक प्रचारिक हथकण्डे के अन्तर्गत यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ईरान की जनता से मांग की है कि वे रुस के साथ न रहें और ज़ेलेंस्की के कथनानुसार अंधकारमय इतिहास से दूर रहें। अपनी इस मांग के बाद ज़ेलेंस्की ने सवाल किया कि क्यों आप रूस की आतंकवादी कार्यवाहियों के साथ हैं?
अपने वीडियो संदेश में उन्होंने ईरान की जनता से मांग की है कि अंधकारमय इतिहास से दूर रहने के लिए वे ईरान की सरकार की ओर से रूस के लिए ड्रोन की आपूर्ति न किये जाने के लिए प्रभावी भूमिका निभाएं। ज़ेलेंस्की ने कहा कि आप रूस के आतंकवाद का साथ न दें।
यूक्रेन के राष्ट्रपति के प्रचारिक बयान के जवाब में ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ज़ेलेंस्की की ओर से निराधार दावे, पश्चिम से अधिक से अधिक हथियारों की सहायता प्राप्त करने के उद्देश्य से किये जा रहे हैं। अमरीका सहित कुछ यूरोपीय देशों ने हालिया महीनों में यह दावे किये हैं कि ईरान ने यूक्रेन युद्ध में प्रयोग होने के लिए रूस को शाहिद-131 और 136 ड्रोन भेजे हैं। इस्लामी गणतंतत्र ईरान ने बारंबार इन दावों का खण्डन किया है।
तेहरान की ओर से पहले ही एलान किया जा चुका है कि यूक्रेन युद्ध के बारे में उसकी तटस्थ नीति है। वह युद्ध का विरोध करता है। ईरान आरंभ से ही इस युद्ध की समाप्ति के पक्ष में है। यू्क्रेन युद्ध के आरंभ से ही ईरान इसके कूटनीतिक एवं शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है। ईरान की सदभावना और उसकी ओर से यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों के बावजूद पश्चिमी की ओर झुकाव रखने वाली यूक्रेन की सरकार के साथ पश्चिम ने ईरान के विरुद्ध दुष्प्रचार आरंभ कर रखा है। वह ईरान पर रूस के लिए हथियार भेजने का आरोप लगा रहे हैं।
ईरान के विरुद्ध निराधार आरोपों के जवाब में विदेशमंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान बता चुके हैं कि यूक्रेन युद्ध के आरंभ होने से पहले ईरान के कुछ ड्रोन रूस को दिये गए थे किंतु यह बात यूक्रेन के वर्तमान संकट के आरंभ होने से पहले की है। ज़ेलेंस्की का निराधार आरोप पश्चिम के लिए ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाने का एक उचित बहाना बन गया है। इसी के आधार पर अमरीका और यूरोपीय संघ ने ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाए हैं।
एसे में ज़लेंस्की अब कहां है जो अमरीकी जनता से कहें कि वह अधंकारमय इतिहास से दूर रहे और ईरान के विरुद्ध अमरीका की डराने-धमकाने वाली कार्यवाहियों का समर्थन न करे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए