रईसी ने दी अर्दोग़ान को जीत की बधाई
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i124864-रईसी_ने_दी_अर्दोग़ान_को_जीत_की_बधाई
ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने राष्ट्रपति चुनाव में रजब तैयब अर्दोग़ान की जीत पर उनको बधाई दी है।
(last modified 2023-05-29T02:47:19+00:00 )
May २९, २०२३ ०८:१७ Asia/Kolkata
  • रईसी ने दी अर्दोग़ान को जीत की बधाई

ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने राष्ट्रपति चुनाव में रजब तैयब अर्दोग़ान की जीत पर उनको बधाई दी है।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि आपकी यह विजय आपके प्रति तुर्किये की जनता के विश्वास को दर्शाती है। 

इस संदेश में उन्होंने कहा है कि रजब तैयब अर्दोग़ान के राष्ट्रपति काल में इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ संबन्ध अधिक प्रगाढ़ होंगे।  उनका कहना था कि इसी के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक परिवर्तनों में दोनो पड़ोसी देश परस्पर सहयोग करेंगे।

तुर्किये में रविवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान किया गया था।  इस चुनाव में तुर्किये के वर्तमान राष्ट्रपति अर्दोग़ान को बहुमत हासिल हो गया।  अर्दोग़ान को 52 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं।  हालांकि समाचार लिखे जाने तक वोटों की गिनती जारी थी किंतु लगभग 96 प्रतिशत वोट गिने जा चुके थे। 

अर्दोग़ान को राष्ट्रपति पद के लिए किये गए मतदान के पहले चरण में 49.51 प्रतिशत वोट मिले थे।  अर्दोग़ान के मुक़ाबले में कमाल क़िलीचदार ओग़लू थे जिनको 44.8 प्रतिशत मत हासिल हुए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए