ज़ायोनी शासन की गतिविधियों को लेकर कनआनी ने किया ट्वीट
नासिर कनआनी कहते हैं कि ज़ायोनी शासन की क्षेत्रीय गतिविधियां, ईरान की नज़रों से छिपी हुई नहीं हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि मकड़ी का जाल, भरोसे के लाएक़ नहीं होता। क्षेत्रीय उपस्थिति को बढ़ाने के लिए प्रयास किसी भी स्थति में अवैध ज़ायोनी शासन के हिलते हुए ढांचे की सहायता नहीं कर पाएंगे।
नासिर कनआनी ने ट्वीट किया है कि क्षेत्र में अवैध ज़ायोनी शासन की कोई भी गतिविधि, इस्लामी गणतंत्र ईरान की पैनी निगाह से ओझल नहीं रह सकती। उन्होंने आगे लिखा है कि विश्व के राष्ट्रों के निकट अवैध ज़ायोनी शासन, एक एसा घृणित शासन है जिसका कोई भी भविष्य नहीं है।
एसा लगता है कि ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी का यह ट्वीट, अवैध ज़ायोनी शासन के प्रमुख की आज़रबाइजान गणराज्य की यात्रा से संबन्धित है। इस्हाक़ हर्सोग मंगलवार 30 मई को आज़रबाइजान गणराज्य की राजधानी बाकू पहुंचे थे।
अपनी ही जनता विशेषकर वहां के शिया मुसलमानों के व्यापक विरोध के बावजूद आज़रबाइजान गणराज्य ने 2023 के आरंभ में तेलअवीव में अपना दूतावास खोला था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए