कोई भी अस्थाई समझौता कार्यसूचि में शामिल नहीं हैः कनआनी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि प्रतिबंधों को हटवाने के लिए कार्यसूचि में कोई भी अस्थाई समझौता शामिल नहीं है।
नासिर कनआनी ने सोमवार को तेहरान में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईरान ने प्रतिबंधों को निष्क्रिय बनाने की नीति को आंतरिक क्षमताओं और पड़ोसियों के साथ विस्तृत संबन्धों के साथ जोड़ रखा है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों को हटाने के लिए हमने कूटनीतिक प्रक्रिया को छोड़ा नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मध्यस्थ देश के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर कूटनीतिक संदेशों का आदान प्रदान जारी है। ईरानी राष्ट्र के हितों की पूर्ति के लिए ईरानी पक्ष ने कभी भी वार्ता को छोड़ा नहीं है। कनआनी ने कहा कि ईरान मानदंड सामने वाले पक्ष का व्यवहार रहा है और संचार माध्यमों की बातें मानदंड नहीं हैं।
उनका कहना था कि ईरान की तेरहवीं सरकार ने आरंभ से ही जेसीपीओ के बारे में स्पष्ट नीति अपनाई थी। हर समझौते में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सुझाव, राष्ट्रीय हित, संसद के नियमों तथा रेडलाइन को पार न करने जैसे नियमों का पालन किया है और किसी नतीजे तक पहुंचने के लिए वह इसी पर कटिबद्ध रहेगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने ईरान और सऊदी अरब के संबन्धों के संदर्भ में कहा कि निकट भविष्य में सऊदी अरब के विदेश मंत्री ईरान की यात्रा पर आएंगे और ईरान के भीतर सऊदी अरब के दूतावास और काउन्सलेट खोले जाएंगे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए