Jun २६, २०२३ १०:३३ Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्री ने बायरामोफ़ से द्विपक्षीय विषयों के बारे में वार्ता की

ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने आज़रबाइजान गणराज्य के अपने समकक्ष जैहून बायरामोफ़ से क्षेत्रीय परिवर्तनों और द्विपक्षीय संबंधों के बारे में कल रविवार को टेलीफोनी वार्ता की।

आज़रबाइजान गणराज्य के विदेशमंत्रालय ने एलान किया है कि इस टेलीफोनी वार्ता में दोनों पक्षों ने वर्तमान हालात और इसी प्रकार तेहरान व बाकू के संबंधों की समीक्षा की।

इसी प्रकार इस टेलीफोनी वार्ता में दोनों देशों के अधिकारियों के मध्य द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, आर्थिक और परिवहन के क्षेत्रों में वार्ता के जारी रखने पर बल दिया गया। ईरान और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच चार सीमावर्ती मार्ग हैं जिनसे आवाजाही होती है।

इसी बीच विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने तेहरान-बाकू संबंधों के बारे में कहा है कि अलग- अलग समय पर दोनों देशों के विदेशमंत्रियों के बीच चार बार वार्ता हो चुकी है और खुद ये वार्तायें इस बात की सूचक हैं कि दोनों पक्षों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के संबंध में इच्छा शक्ति मौजूद है।

इसी प्रकार विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने तेहरान में आज़रबाइजान गणराज्य के दूतावास की गतिविधियों के दोबारा आरंभ होने की ओर संकेत किया। बाकू में ईरानी दूतावास ने कल एलान किया है कि ईरान और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच मौजूद समस्त ज़मीनी और हवाई रास्ते खुले हुए हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स