Jul ०६, २०२३ १६:२५ Asia/Kolkata
  • ईरान जो करता है वह डंके की चोट पर करता है, फ़ार्स की खाड़ी में किसी भी तेल टैंकर को रोकने की कोशिश नहीं की गई

संयुक्त राज्य अमेरिका ने बुधवार को ईरान पर यह आरोप लगाया था कि उसने फ़ार्स की खाड़ी में स्थित हरमूज़ स्ट्रेट में दो तेल टैंकरों को रोकने की कोशिश की।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, बुधवार को अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े के प्रवक्ता, कमांडर टिम हॉकिन्स ने ईरान पर दो अमेरिकी तेल टैंकरों को रोकने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिम हॉकिन्स ने दावा किया कि “ईरानी नौसेना ने अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में पारगमन करने वाले दो अमेरिकी तेल टैंकरों को ज़ब्त करने का प्रयास किया। अमेरिकी नौसेना ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और इस प्रयास को विफल बना दिया।”बयान में यह भी दावा किया गया है कि ईरान ने पिछले दो वर्षों में कम से कम पांच अमेरिकी वाणिज्यिक जहाज़ों को ज़ब्त कर लिया है और कई अन्य को परेशान किया है। कई घटनाएं फ़ार्स की खाड़ी में स्थित हरमूज़ स्ट्रेट और उसके आसपास हुई हैं, जहां से 20 प्रतिशत कच्चे तेल का आवागमन होता है।

इस बीच इस्लामी गणराज्य ईरान ने अमेरिका के इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि ईरान ने कभी भी कोई कार्यवाही अवैध तरीक़े से नहीं की है। साथ ही जब भी कोई ग़ैर-क़ानूनी गतिविधि होती है तो ईरानी सेना डंके की चोट पर उसपर कार्यवाही करती है। बता दें कि कुछ समय पहली भी ईरानी नौसेना के अधिकारी ने यह बात कही थी कि दुश्मन जान ले कि क्षेत्र की संपत्ति को लूटने का दौर ख़त्म हो गया है। उन्होंने बल देकर कहा था कि डाकु जल्द से जल्द क्षेत्र से चले जाएं वरना अपमानजनक रूप से निकलने के लिए तय्यार हो जाएं। उन्होंने कहा था कि फ़ार्स की खाड़ी में मनचाहे तरीक़े से घूमने का दौर ख़त्म हो गया है। साथ ही ईरान ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा था कि फ़ार्स की खाड़ी क़ानूनी तरीक़े से होने वाली व्यापारिक गतिविधियों की रक्षा की ज़िम्मेदारी भी ईरानी नौसेना के पास है जिसे वह अच्छी तरह से निभा रही है। इसके अलावा ईरान के नौसेना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने पर हमेशा बल देती आई है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स