Jul ११, २०२३ १२:५६ Asia/Kolkata
  • ईरान परमाणु हथियार प्राप्त करने के प्रयास में नहीं

पश्चिमी और जायोनी अधिकारियों के दावों के बावजूद अमेरिका की गुप्तचर एजेन्सी ने स्वीकार किया है कि ईरान परमाणु हथियार प्राप्त करने के प्रयास में नहीं है।

समाचार एजेन्सी एसोशिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी इंटेलीजेन्स की ओर से एक समीक्षा की गयी जिसके बाद यह कहा गया कि ईरान परमाणु हथियारों के प्रयास में नहीं है। अमेरिका की खुफिया सेवा की स्वीकारोक्ति के बावजूद पश्चिमी और जायोनी अधिकारी विफल हो चुकी ईरानोफोबिया की नीति को जारी रखना चाहते हैं।

इससे पहले सीआईए के प्रमुख ने भी स्वीकार किया था कि ईरान परमाणु हथियार प्राप्त नहीं करना चाहता है।

ईरान ने बारमबार एलान किया है कि वह परमाणु हथियारों को प्राप्त करने के प्रयास में नहीं है और उसकी प्रतिरक्षा नीति में सामूहिक विनाश के और परमाणु हथियारों का कोई स्थान नहीं है।

इसी प्रकार ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई का फत्वा भी मौजूद है जिसमें आपने सामूहिक विनाश और परमाणु हथियारों के बनाने यहां तक कि उनके रखने व भंडारण को भी हराम करार दे रखा है।

अभी 18 जून को जायोनी शासन के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने एक बार फिर ईरान विरोधी राग अलापते हुए कहा था कि ईरान परमाणु हथियारों प्राप्त करने का प्रयास रहा है।

रोचक बात यह है कि यह आधाररहित दावा ग़ैर कानूनी शासन के प्रधानमंत्री ने किया है और खुद इस्राईल के पास 200 से अधिक परमाणु हेड्स मौजूद हैं जो पूरी दुनिया विशेषकर क्षेत्र की शांति व सुरक्षा के लिए गम्भीर खतरा बने हुए हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स