Jul १९, २०२३ १३:१९ Asia/Kolkata
  • ऐसा कोई काम न किया जाये जिससे तेहरान और मॉस्को के संबंधों को नुकसान पहुंचेः विदेशमंत्री

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने अपने रूसी समकक्ष से टेलीफोनी वार्ता की।

इस टेलीफोनी वार्ता में उन्होंने बल देकर कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाना चाहिये जिससे तेहरान और मॉस्को के घनिष्ठ संबंध प्रभावित हों। हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने अपने रूसी समकक्ष सरगेई लावरोफ़ से क्षेत्रीय, अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय विषयों और देशों की संप्रभुता के बारे में विचारों -का आदान प्रदान किया।

विदेशमंत्री को तीनों ईरानी द्वीपों के बारे में रूस के हालिया दृष्टिकोण के बारे में जो शिकायत है उसके जवाब में रूसी विदेशमंत्री ने बल देकर कहा कि रूस को ईरान की संप्रभुता के बारे में कोई संदेह नहीं है और रूस ईरान की संप्रभुता का पूरी तरह सम्मान करता है और करेगा।

अभी हाल ही में रूस की राजधानी मास्को में फार्स खाड़ी की सहकारिता परिषद के विदेशमंत्रियों की बैठक हुई जिसकी समाप्ति पर जो विज्ञप्ति जारी हुई थी उसमें कहा गया था कि वार्ता द्वारा तीनों द्वीपों के विषय का समाधान किया जाये। विदेशमंत्री ने ईरान के तीनों द्वीपों से संबंधित मास्को में जारी होने वाली संयुक्त विज्ञप्ति के अनुच्छेद पर आश्चर्य प्रकट करते हुए बल देकर कहा कि देश की स्वाधीनता और सम्प्रभुता पर कोई वार्ता व समझौता नहीं किया जायेगा।

विदेशमंत्री ने ईरान और रूस के संबंधों को मजबूत बताया और कहा कि ऐसा कोई कार्य अंजाम नहीं दिया जाना चाहिये जिससे दोनों देशों के घनिष्ठ संबंधों को कोई आघात पहुंचे। इसी प्रकार विदेशमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों में विस्तार हो रहा है और दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने उनमें अधिक से अधिक विस्तार पर बल दिया है।

इसी प्रकार दोनों देशों के विदेशमंत्रियों ने इस टेलीफोनी वार्ता में दोनों देशों के मित्रतापूर्ण संबंधों की मजबूती और उनमें विस्तार पर बल दिया। विदेशमंत्री ने कहा कि हम चीन और रूस जैसे देशों से अपने संबंधों को जारी रखेंगे परंतु ईरान की संप्रभुता हमारी रेड लाइन है और उस पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स