ईरान, आतंकी हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद
(last modified Mon, 24 Jul 2023 03:28:02 GMT )
Jul २४, २०२३ ०८:५८ Asia/Kolkata
  • ईरान, आतंकी हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद

ईरान के सीसतान और बलूचिस्तान प्रांत के ख़ाश तफ़्तान हाईवे पर आतंकवादी हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान के सीसतान-बलूचिस्तान प्रांत में ख़ाश तफ़्तान राजमार्ग पर पुलिस की गश्ती इकाई पर घात लगाकर बैठे तकफ़ीरी आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में आतंकवादी हमले 3 पुलिसकर्मी मौक़े पर ही शहीद हो गए। जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गया। घटनास्थल पर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है। साथ ही एलान किया है कि जल्द ही इस आतंकवादी घटना को अंजाम देने वालों को उनके सही स्थान भेजा दिया जाएगा।

इस बीच सुरक्षा बलों ने सीसतान-बलूचिस्तान प्रांत में एक आतंकी गुट का भंडाफोड़ करते हुए उसके चार आतंकियों को गिरफ़्तार कर लिया है। आईआरजीसी की ग्राउंड फोर्स के क़ुद्स विभाग ने पुष्टि की है कि आतंकवादियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आईआरजीसी के जवानों ने एक आतंकवादी नेटवर्क का भांडाफोड़ करते हुए चार आतंकवादियों को गिरफ़्तार कर लिया है। पकड़े गए आतंकवादियों के बारे में विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स