Aug १०, २०२३ ०९:१८ Asia/Kolkata
  • सीरिया को अकेला नहीं छोड़ेगेःजलालज़ादे

ईरान के अधिकारियों का कहना है कि जिस प्रकार से आतंकवादियों के विरुद्ध संघर्ष में हमने सीरिया का साथ दिया है उसी तरह से दमिश्क़ के विरुद्ध चलाए जा रहे आर्थिक युद्ध में भी हम उसका सहयोग करेंगे।

वहीद जलालज़ादे ने कहा है कि सीरिया पर थोपे गए आर्थिक युद्ध में हम उसका साथ देंगे। 

ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति आयोग के प्रमुख का कहना है कि सीरिया पर थोपे जाने वाले आर्थिक युद्ध में हम सीरिया की जनता और वहां की सरकार का समर्थन करते हैं।  उन्होंने यह बात दमिश्क़ में सीरिया के विदेशमंत्री फ़ैसल मिक़दाद के साथ भेंट में कही। 

जलालज़ादे के अनुसार द्विपक्षीय संबन्धों को  बढ़ाने के लिए ईरान और सीरिया के अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं।  उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय सहयोग के मार्ग में आने वाली हर बाधा को हटाने में तेहरान और दमिश्क पूरी तरह से गंभीर हैं। 

उनका कहना था कि जिस प्रकार से आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध में तेहरान ने दमिश्क़ का साथ दिया उसी प्रकार से ईरान, थोपे गए आर्थिक युद्ध में सीरिया के साथ सहयोग करते हुए उसको अकेला नहीं छोड़ेगा। 

ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति आयोग के प्रमुख का कहना था कि सीरिया में विदेशी उपस्थति को हम किसी भी स्थति में स्वीकार नहीं करते।  उन्होंने कहा कि सीरिया के वे क्षेत्र जिनपर इस देश की अर्थव्यवस्था निर्भर है उनको पूरी तरह से आज़ाद करके सीरिया की जनता के हवाले किया जाना चाहिए। 

याद रहे कि वहीद जलालज़ादे के नेतृत्व में ईरान की संसद का एक डेलिगेशन, सीरिया के अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता के उद्देश्य से सोमवार को दमिश्क़ गया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स