ईरान ने अरबईन की तैयारी पूरी की, सीमाओं पर सुविधाओं का एलान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i127214-ईरान_ने_अरबईन_की_तैयारी_पूरी_की_सीमाओं_पर_सुविधाओं_का_एलान
इस्लामी गणतंत्र ईरान के कमांडर-इन-चीफ ने ईरान की सीमाओं में इमाम हुसैन अलैहिस्लाम के चेहलुम के बुनियादी ढांचों को पूरा करने और अरबईने हुसैनी के तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने पर ज़ोर दिया।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Aug १३, २०२३ १८:४३ Asia/Kolkata
  • ईरान ने अरबईन की तैयारी पूरी की, सीमाओं पर सुविधाओं का एलान

इस्लामी गणतंत्र ईरान के कमांडर-इन-चीफ ने ईरान की सीमाओं में इमाम हुसैन अलैहिस्लाम के चेहलुम के बुनियादी ढांचों को पूरा करने और अरबईने हुसैनी के तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने पर ज़ोर दिया।

20  सफ़र 1445 हिजरी शम्सी बराबर 6 सितम्बर 2023 को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके निष्ठावान तथा वफ़ादार साथियों का चेहलुम मनाया जाएगा और दुनियाभर से श्रद्धालु इस दिन ख़ुद को कर्बला पहुंचाने के लिए पैदल यात्रा करते हैं।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के पुलिस प्रमुख जनरल अहमद रज़ा रादान ने दक्षिणी ईरान के खूज़िस्तान प्रांत का दौरा किया और तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए किए गए उपायों का जिक्र करते हुए शलमचे सीमा का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि ईरान और इराक़ से तीर्थयात्रियों के लिए प्रवेश और निकास सेन्टर बढ़ाने से तीर्थयात्रियों की आवाजाही आसान हो जाएगी।

ईरानी पुलिस बल के कमांडर-इन-चीफ ने कहा कि ईरान और इराक के बीच समझौते के अनुसार, जिन पासपोर्टों की तारीख से दो साल बीत चुके हैं, उन्हें रिनीव करने की आवश्यकता नहीं है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे