शाह चेराग़ की घटना साम्राज्यवादियों के षडयंत्र का हिस्साः जन्नती
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i127326
आयतुल्ला जन्नती ने शाह चराग़ पर आतंकी हमले को साम्राज्यवाद का अपराध बताया है। 
(last modified 2023-08-16T15:24:57+00:00 )
Aug १६, २०२३ २०:५४ Asia/Kolkata
  • शाह चेराग़ की घटना साम्राज्यवादियों के षडयंत्र का हिस्साः जन्नती

आयतुल्ला जन्नती ने शाह चराग़ पर आतंकी हमले को साम्राज्यवाद का अपराध बताया है। 

ईरान की गार्जियन काउंसिल के सचिव ने हाल ही में शाह चेराग़ मज़ार पर किये गए आतंकी हमले को, निर्दोष लोगों के विरुद्ध साम्राज्यवाद का आतंक बताया। 

आयतुल्लाह जन्नती ने इस बारे में कहा कि ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाहियां, साम्राज्यवाद का पुराना इतिहास रही हैं।  उन्होंने 13 अगस्त को शीराज़ नगर में होने वाले इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यवाहियों का मुख्य कारण वर्चस्ववादियों के मुक़ाबले में ईरानी राष्ट्र का कड़ा प्रतिरोध है।  उनका कहना था कि वर्चस्ववादी देश, विशेषकर अमरीका अपने वर्चस्व को बनाए रखने के लिए इस प्रकार के षडयंत्रों में व्यस्त रहता है। 

याद रहे कि 13 अगस्त 2023 को शाम के समय एक सशस्त्र तकफीरी आतंकवादी, शीराज़ नगर में हज़रत अहमद बिन मूसा के मज़ार में प्रविष्ट हुआ।  उसने वहां पर घुसते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं।  इस आतंकी हमले में दो लोग शहीद हो गए जबकि आठ अन्य घायल हुए।  सुरक्षाबलों की सूझबूझ के कारण आक्रमणकारी आतंकी को मौक़े पर ही गिरफ़्तार कर लिया गया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे