ईरान के दुश्मन नाबूद हो चुके हैःअहमद ख़ातमी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i127380-ईरान_के_दुश्मन_नाबूद_हो_चुके_हैःअहमद_ख़ातमी
तेहरान के इमामे जुमा ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के शत्रु बरबाद हो चुके हैं।  
(last modified 2023-08-18T13:19:18+00:00 )
Aug १८, २०२३ १८:०३ Asia/Kolkata
  • ईरान के दुश्मन नाबूद हो चुके हैःअहमद ख़ातमी

तेहरान के इमामे जुमा ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के शत्रु बरबाद हो चुके हैं।  

आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातमी ने आज तेहरान में जुमे की नमाज़ पढ़ाई। 

जुमे के अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ईरान के शत्रुओं ने इस देश के विरुद्ध जो कुछ भी करना था कर लिया किंतु सबकुछ परिणामहीन रहा।  उन्होंने कहा कि हालिया अशांति के दौरान शत्रुओं का कहना था कि हम बरबाद करने आए हैं जबकि वे ख़ुद ही बरबाद हो गए। 

तेहरान के इमामे जुमा ने गुरूवार को आईआरजीसी के कमांडरों द्वारा इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई के साथ भेंट की ओर संकेत करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता के कथनानुसार आईआरजीसी या सिपाहे पासदारान इस समय दुनिया में आतंकवाद विरोधी सबसे सशक्त संगठन है। 

उन्होंने हाल में शीराज़ के शाह चेराग़ में होने वाली आतंकी घटना के बारे में कहा कि नश्चित रूप से शहीदों के ख़ून का बदला लिया जाएगा।  आयतुल्लाह ख़ातमी ने कहा कि आतंकवादी गुट दाइश, अमरीका की देन हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें