Aug २१, २०२३ १०:१९ Asia/Kolkata
  • ईरानी विदेश मंत्रालय में स्वीडन और डेनमार्क के राजनायिक प्रभारियों की लगी क्लास!

स्वीडन और डेनमार्क में पवित्र क़ुरआन का लगातार हो रहे अनादर को मद्देनज़र रखते हुए इन दोनों देशों के राजनायिक अधिकारियों को इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रालय में तलब किया गया।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि ईरान के विदेश मंत्रालय के सामान्य मानवाधिकार विभाग के उप महानिदेशक ने पवित्र क़ुरआन का अनादर और अपमान करने के निर्लज्ज और जघन्य कृत्यों की निरंतरता की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने स्वीडन और डेनमार्क में पवित्र क़ुरआन को लेकर एक के बाद एक हो रही अपमानजनक घटनाओं पर तेहरान में मौजूद इन दोनों देशों के राजनायिक प्रभारियों से कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान स्वीडन और डेनमार्क की सरकारों को पवित्र क़ुरआन के निरंतर हो रहे अपमान के लिए पूरी तरह ज़िम्मेदारा समझता है और साथ ही उन्हें इस संबंध में चेतावनी भी देता है। विदेश मंत्रालय के सामान्य मानवाधिकार विभाग के उप महानिदेशक ने कहा कि अगर इसी तरह पवित्र क़ुरआन का अनादर किया जाता रहा तो ज़िम्मेदार देशों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

विदेश मंत्रालय के सामान्य मानवाधिकार विभाग के उप महानिदेशक ने इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के उस बयान का उल्लेख किया कि जिसमें उन्होंने कहा था कि पवित्र क़ुरआन का अनादर करने वाले अपराधियों का समर्थन करना इस्लामी दुनिया के ख़िलाफ़ एलाने जंग के समान है। उन्होंने इन षडयंत्रकारी और ख़तरनाक कार्यवाहियों की पुनरावृत्ति के ख़िलाफ़ चेतावनी दी। ईरान के विदेश मंत्रालय के मानवाधिकार विभाग के उप महानिदेशक ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के भी सिद्धांत और मानवीय ज़िम्मेदारियां हैं। उन्होंने स्वीडन और डेनमार्क के प्रतिनिधियों से नागरिक और राजनीतिक अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय अनुबंध के अनुच्छेद 19 और 20 के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पालन करने को कहा। इस मौक़े पर स्वीडन और डेनमार्क के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनका देश पवित्र क़ुरआन के प्रति किसी भी अपमानजनक कार्यवाही की निंदा करता है साथ ही वे ईरानी विदेश मंत्रालय के संदेश को अपने देश के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स