Sep ०१, २०२३ ११:२२ Asia/Kolkata
  • ईरान के विदेश मंत्री की बैरूत में हमास और जिहादे इस्लामी के नेताओं के साथ अहम बैठक

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री और फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन हमास और जिहादे इस्लामी के नेताओं के बीच लेबनान की राजधानी में महत्वपूर्ण भेंटवार्ता हुई है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बैरूत में हमास और जिहादे इस्लामी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाक़ात में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन की रणनीति, प्रतिरोध और फ़िलिस्तीनी भूमि को आज़ाद कराने के लक्ष्य के प्रति तेहरान के संकल्प को दोहराया और कहा कि ईरान हमेशा की तरह फ़िलिस्तीन की पीड़ित जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मज़बूती के साथ खड़ा हुआ है। इस भेंटवार्ता में ईरानी विदेश मंत्री ने वेस्ट बैंक का समर्थन करने की आवश्यकता के बारे में इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के बयानों का उल्लेख किया और कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान प्रतिरोध के लिए अपना दृढ़ समर्थन जारी रखेगा।

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाक़ात करते हुए। 

इस मौक़े पर हमास और जिहादे इस्लामी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हुसैन अमीर अबदुल्लाहियान के साथ हुई मुलाक़ात में यह आश्वासन दिया कि वे इस स्तर पर वेस्ट बैंक में प्रतिरोध अभियान से पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि गुरुवार को इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री बैरूत की यात्रा पर पहुंचे थे। इस अवसर पर अमीर अब्दुल्लाहियान का लेबनान के अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। ईरान के विदेश मंत्री ने बुधवार को सीरिया का दौरा किया था और इस देश के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और अन्य अधिकारियों से मुलाक़ात और बातचीत की थी। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स