इराक़ ने ऐसा क्या किया कि राष्ट्रपति रईसी ने कहा शुक्रिया!
इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने शनिवार को इराक़ के प्रधानमंत्री को टेलीफ़ोन करके इस देश की सरकार और जनता का इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के मौक़े पर श्रद्धालुओं की की गई सेवा के लिए शुक्रिया अदा किया है।
समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और इराक़ के प्रधानमंत्री मोहम्मद शेयाअ अलसूदानी के बीच शनिवार को हुई टेलीफ़ोनी बातचीत में ईरानी राष्ट्रपति ने इराक़ी सरकार और जनता द्वारा इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों के चेहलुम के मौक़े पर हर क्षेत्र में अंजाम दिए गए कार्यों और सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि बग़दाद सरकार ने जिस प्रकार इतना बड़ा धार्मिक आयोजन, इतने शानदार और शांतिपूर्वक तरीक़े से आयोजित कराया है उससे यह साबित होता है कि इराक़ में अब शांति व स्थिरता स्थापित हो चुकी है।
इराक़ के प्रधानमंत्री ने भी इस टेलीफ़ोनी वार्ता में इस बात पर बल दिया कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों के चेहलुम के मौक़े पर श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की सेवा और उनका हर तरह का ख़्याल रखा जाना, यह इराक़ सरकार और जनता का कर्तव्य है, जिसे वह पूरी श्रद्धा के साथ अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि इराक़ी राष्ट्र श्रद्धालुओं की सेवा करके पैग़म्बरे इस्लाम (स) और उनके प्रिय परिजनों के प्रति अपने प्रेम और स्नेह को भी दर्शाते हैं। बता दें कि इस टेलीफ़ोनी वार्ता में ईरान के राष्ट्रपति और इराक़ के प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों के महत्व और क्षेत्र में स्थिरता स्थापित करने में इसकी भूमिका पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि इस साल इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों की याद में मनाए जाने वाले चेहलुम के मौक़े पर लगभग ढाई करोड़ श्रद्धालु इराक़ के पवित्र नगर कर्बला पहुंचे थे। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए