Sep १०, २०२३ १४:१५ Asia/Kolkata
  • आयतुल्लाह मुबल्लेग़नी ने बताया पवित्र क़ुरआन के अनादर को रोके जाने के बताए उपाय

इस्लामी गणराज्य ईरान में सर्वोच्च नेता का चयन करने वाली विशेषज्ञ परिषद  के एक सदस्य ने कहा कि विभिन्न ईश्वरीय धर्मों के अनुयायियों के दृष्टिकोण से भी पवित्र क़ुरआन का अपमान और अनादर करना निंदानीय और घृणित कृत्य है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान में सर्वोच्च नेता का चयन करने वाली विशेषज्ञ परिषद के सदस्य आयतुल्लाह अहमद मुबल्लेग़ी ने इस्लामाबाद में हमारे संवाददाता के साथ की एक ख़ास बातचीत में पवित्र क़ुरआन के अपमान और से निपटने के समाधान और उपायों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सबसे पहले तो पवित्र क़ुरआन का अपमान करना अपराध माना जाना चाहिए। आयतुल्लाह मुबल्लेग़ी ने कहा कि पवित्र ग्रंथों के अपमान से निपटने के लिए विभिन्न धर्मों को एकजुट होना चाहिए, क्योंकि पवित्र चीज़ों का अपमान ईश्वरीय धर्मों की नींव को नुक़सान पहुंचाता है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पवित्र क़ुरआन के अपमान से निपटने के लिए वैश्विक और मानव समाज की सभी क्षमताओं का उपयोग किया जाना चाहिए, क्योंकि पवित्र चीज़ों का अपमान सभी समाजों के लिए ख़तरनाक है।

इस्लामी गणराज्य ईरान में सर्वोच्च नेता का चयन करने वाली विशेषज्ञ परिषद के सदस्य आयतुल्लाह मुबल्लेग़ी ने कहा कि हमे क़ुरआन के प्रति जागरूकता आंदोलन चलाए जाने की भी ज़रूरत है, क्योंकि जब इस ईश्वरीय पुस्तक का अपमान होता है, तो इसमें एक गहरा अर्थ छिपा होता है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि हम स्वयं पवित्र क़ुरआन से दूर जा रहे हों, इसलिए हमे अपनी पूरी क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए लोगों को पवित्र क़ुरआन की ओर वापस लेकर आएं। यानी हमे क़ुरआन की शिक्षाओं के प्रचार और प्रसार के लिए अधिक प्रयास करने होंगे। बता दें कि हालिया दिनों में स्वीडिश अधिकारियों ने कई बार पवित्र क़ुरआन के अनादर की अनुमति दी जिस पर इस्लामी जगत में और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई, लेकिन उसके बावजूद इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी मूसाद का सिलवान मोमिका नामक एजेंट स्वीडन सरकार के संरक्षण में पवित्र क़ुरआन के अनादर करने के अपने घृणित कार्य को जारी रखे हुए है। (RZ) 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स