परमाणु समझौता कैसे बहाल हो सकता है, ईरान ने इशारा कर दिया
(last modified Sat, 23 Sep 2023 07:49:23 GMT )
Sep २३, २०२३ १३:१९ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौता कैसे बहाल हो सकता है, ईरान ने इशारा कर दिया

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना है कि यदि अमेरिकी पक्ष बहुलतावाद से पीछे हट जाता है और अपना असली इरादा और दृढ़ संकल्प दिखाता है तो जेसीपीओए में सभी पक्षों की वापसी और ईरान से प्रतिबंधों को हटाने के लिए एक समझौते तक पहुंचना संभव है।

विदेशमंत्री ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि ईरान और अमेरिका के बीच क़ैदियों के आदान-प्रदान में पिछले सप्ताह की कार्रवाई के दृष्टिगत जिसका मैंने बैठक में इशारा भी किया, अगर अमेरिकी पक्ष टकराव की बहुलता से बाहर निकलेगा और अपना असली इरादा और इच्छाशक्ति दिखाएगा तो सभी पक्षों के लिए जेसीपीओए में लौटने के लिए एक समझौते पर पहुंचना और ईरान से प्रतिबंधों को हटाना असंभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के मौके पर राजनयिक बैठकों के क्रम में हमने एक अमेरिकी थिंक टैंक के साथ बैठक की, जहां पूर्व अमेरिकी राजनेता भी मौजूद थे जिसमें ईरान से संबंधित मुद्दों पर स्पष्ट रूप से चर्चा हुई।

उनका कहना था कि इस बैठक में ईरान और ईरानी जनता के प्रति अमेरिकियों के ग़लत बर्ताव, जेसीपीओए से ट्रम्प प्रशासन के निकलने और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा इस रास्ते को एक अलग रूप और भाषा में जारी रखने के बारे में भी चर्चा हुई। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे