मुसलमान देश विश्व समुदाय के सामने क़ुरआन के अनादर को अपराध घोषित करने की मांग रखें
इस्लामी गणराज्य ईरान के संसद सभापति मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने कहा कि सारे इस्लामी देश विश्व समुदाय और संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग करें कि मुसलमानों की मुक़द्दस हस्तियों और क़ुरआन के अपमान को अपराध घोषित करें और यह अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करें।
क़ालीबाफ़ ने इस्लामी सहयोग संगठन के सदस्य देशों की अंतरसंसदीय युनियन की बैठक में जो सोमवार को वेबीनार के रूप में आयोजित हुई कहा कि इस्लाम से दुश्मनी की भावना इस्लामी देशों के लिए ख़तरे पैदा कर रही है।
उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए सबसे पहले ज़रूरी है कि इस्लामी देश एकजुट हों और इन हरकतों का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हो जाएंगे।
मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने स्वेडन, डेनमार्क और फ़्रांस में क़ुरआन का बार बार अनादर किए जाने की घटनाओं से ज़ाहिर होता है कि पश्चिमी दुनिया मानवाधिकार के मसले में दोहरे मापदंड पर चल रही है और इस्लाम के ख़िलाफ़ नफ़रत फैला रही है।
उन्होंने कहा कि बहुत से साक्ष्य हैं कि ज़ायोनी नेटवर्क इन घटनाओं में लिप्त है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए