ईरानी राष्ट्रपति और आईआरआईबी के प्रमुख की भेंट
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i12868
इस्लामी गणंतत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि टीवी और रेडियो संस्था की अहम ज़िम्मेदारी जनता और सरकार के मध्य विश्वास को मज़बूत करना है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २९, २०१६ ०१:५१ Asia/Kolkata
  • ईरानी राष्ट्रपति और आईआरआईबी के प्रमुख की भेंट

इस्लामी गणंतत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि टीवी और रेडियो संस्था की अहम ज़िम्मेदारी जनता और सरकार के मध्य विश्वास को मज़बूत करना है।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को आईआरआईबी के नव नियुक्त प्रमुख अब्दुलअली अली अस्करी से भेंट में थोपे गये आठ वर्षीय युद्ध और उसके बाद नवनिर्माण के काल में राष्ट्रीय एकता की रक्षा और लोगों के आह्वान में रेडियो और टीवी की संस्था की बड़ी सफलताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि टीवी और रेडियो संस्था की अहम ज़िम्मेदारी जनता और सरकार के मध्य विश्वास को मज़बूत करना है।

उन्होंने कहा कि सरकार, आईआरआईबी की सहायता का संकल्प रखती है ताकि वह अपने दायित्वों का सही तौर पर निर्वाह कर सके।

उन्होंने कहा कि सार्थक आलोचना आईआरआईबी सहित सभी संचार माध्यमों का मूल दायित्व और पहचान है किंतु किसी को बदनाम करना, छवि खराब करना, अपमान करना और झूठा प्रचार करना आलोचनीय है।

उन्होंने कहा कि रेडियो और टीवी की संस्था, राष्ट्रीय है इस लिए इस संस्था में दलीय भावना किसी भी रूप में स्वीकारीय नहीं है और सब को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वरिष्ठ नेता के आदेश का पालन करते हुए समाज के ध्रुवीकरण से बचें और इस बात पर ध्यान दें कि फूट डालना दुश्मनों की साज़िश है।

इस भेंट में आईआरआईबी के प्रमुख अब्दुलअली अली अस्करी कहा कि रेडियो और टीवी की संस्था, सरकारों के साथ सहयोग व समर्थन को अपना मूल कर्तव्य और सरकार को कमज़ोर करने की हर कोशिश को जनता के साथ अन्याय समझती है। (Q.A.)