ईरान ने आईएईए के निरिक्षकों के नाम लिस्ट से क्यों हटाए?
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i128866-ईरान_ने_आईएईए_के_निरिक्षकों_के_नाम_लिस्ट_से_क्यों_हटाए
इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि आईएईए के निरीक्षकों के निष्कासन का कारण यह था कि उनका व्यवहार चरमपंथी राजनीतिक उद्देश्यों को दर्शा रहा था ।
(last modified 2023-10-05T10:31:02+00:00 )
Oct ०५, २०२३ ११:३१ Asia/Kolkata
  • ईरान ने आईएईए के निरिक्षकों के नाम लिस्ट से क्यों हटाए?

इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि आईएईए के निरीक्षकों के निष्कासन का कारण यह था कि उनका व्यवहार चरमपंथी राजनीतिक उद्देश्यों को दर्शा रहा था ।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी ने कहा कि तीन यूरोपीय देशों से संबंध रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के निरीक्षकों के नाम निरीक्षकों की सूची से इसलिए हटा दिए गए हैं कि उनका व्यवहार अत्यधिक राजनीतिक प्रकृति का था।

उन्होंने कहा कि ईरान ने आईएईए के 127 इंस्पेक्टरों के नामों को मंजूरी दे दी है जबकि तीन यूरोपीय देशों के जिन इंस्पेक्टरों के नाम काटे गए हैं, वे कई वर्षों से ईरान नहीं आए हैं जबकि आईएईए के इंस्पेक्टरों के नाम सूची में उनकी संख्या बताने योग्य भी नहीं है।

मुहम्मद इस्लामी ने कहा कि इस संबंध में पश्चिमी देशों का हंगामा अन्य देशों के ख़िलाफ उनके राजनीतिक व्यवहार का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों की यह मांग ग़लत है कि वे कुछ न करें लेकिन ईरान परमाणु समझौते का पालन करता रहेगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।