जिनेवा में ग़ज़्ज़ा की स्थिति पर चर्चा के बाद ईरानी विदेश मंत्री तेहरान लौटे
(last modified Fri, 17 Nov 2023 08:33:33 GMT )
Nov १७, २०२३ १४:०३ Asia/Kolkata
  • जिनेवा में ग़ज़्ज़ा की स्थिति पर चर्चा के बाद ईरानी विदेश मंत्री तेहरान लौटे

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान जिनेवा में ग़ज़्ज़ा पर मानवाधिकार संगठनों के अधिकारियों से मुलाक़ात और बातचीत के बाद शुक्रवार सुबह तेहरान लौट आए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने मानवाधिकार संगठनों, मानवीय सहायता संगठनों और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और ग़ज़्ज़ा के मामले में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त से बात की। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने इस दौरे के दौरान अपने फ्रांसीसी समकक्ष से भी मुलाक़ात की। इन सभी मुलाक़ातों और बैठकों में ईरानी विदेश मंत्री ने ज़ायोनी सरकार के बर्बर हमलों, ग़ज़्ज़ा और वेस्ट बैंक के निवासियों, नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के नरसंहार को रोकने की आवश्यकता पर बल दिया।

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान अपनी फ्रांसीसी समकक्ष फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना से बातचीत करते हुए। 

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने जिनेवा में फ्रांस के विदेश मंत्री के साथ बैठक में कहा कि हमने चेतावनी दी है कि अगर ग़ज़्ज़ा में युद्ध जारी रहा तो युद्ध के और बढ़ने का पूरा ख़तरा है। साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिनेवा में जिस-जिस अधिकारियों से मुलाक़ातें हुई हैं उन सभी अधिकारियों का कहना है कि ज़ायोनी सरकार ग़ज़्ज़ा में युद्ध अपराध और नरसंहार कर रही है। ईरानी विदेश मंत्री ने बताया कि सभी अंतर्राष्ट्रीय अधिकारियों की एक ही मांग है कि ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम तुरंत लागू किया जाना चाहिए। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स