Dec ०४, २०२३ १८:०९ Asia/Kolkata
  • ईरान और क़तर, व्यापार को बढ़ाएंगे, नेताओं की अहम मुद्दों पर चर्चा

ईरान के ऊर्जा मंत्री और कतर के उद्योग और व्यापार मंत्री ने टेलीफ़ोन पर बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों की परिषद के गठन पर ज़ोर दिया है।

ईरान-क़तर संयुक्त आयोग की नौवीं बैठक अगले सप्ताह तेहरान में आयोजित होगी जिसमें कतर के उद्योग और व्यापार मंत्री शैख़ मोहम्मद बिन हमद बिन कासिम अल-अब्दुल्लाह आले-सानी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति होंगे।

ईरान के ऊर्जा मंत्री अली अकबर मेहराबियान और क़तर के उद्योग व व्यापार मंत्री शैख़ मोहम्मद बिन हमद बिन क़ासिम अल अब्दुल्लाह आले-सानी के बीच टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत में दोनों के बीच आर्थिक संबंधों को विकसित करने के लिए ईरान-कतर व्यापार संबंध परिषद के गठन पर ज़ोर दिया गया।

ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार ईरान-क़तर संयुक्त आर्थिक सहयोग आयोग की 9वीं बैठक की पूर्व संध्या पर ईरान के ऊर्जामंत्री अली अकबर मेहराबियान ने अब्दुल्लाह आले-सानी के साथ बातचीत में ईरान और कतर के बीच अनुकूल राजनीतिक संबंधों की स्थापना का ज़िक्र किया।

क़तर के उद्योग और व्यापार मंत्री ने इस टेलीफोन बातचीत में कहा कि आगामी शिखर सम्मेलन के मौके पर दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों के विकास के महत्व को ध्यान में रखते हुए, ईरान-कतर व्यापार संबंध परिषद का गठन किया जाएगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स