"रास्क" घटना के दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगाः इज़ेई
ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख ने "रास्क" की घटना के दोषियों को दंडित करने पर बल दिया है।
हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मोहसेनी इज़ेई ने रास्क नगर में शहीद होने वाले सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि देते हुए इस आतंकी घटना के दोषियों को सज़ा दिलाने की बात कही है। उन्होंने सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत की न्यायिक व्यवस्था के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे दोषियों को गिरफ़्तार करके उनको न्यायिक कटघरे में खड़ा करने का हर संभव प्रयास करें।
याद रहे कि आतंकवादियों ने कल गुरूवार को रात के समय सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के रास्क नगर में सुरक्षा बलों के एक केन्द्र पर कायरतापूर्ण हमला किया था। इस हमले में ईरानी सुरक्षा बलों के 11 जवान शहीद हो गए जबकि कुछ अन्य घायल भी हुए।
इसी संदर्भ में पाकिस्तान के इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजूदत हसन नूरियाना ने कहा है कि इस्लामाबाद में स्थित ईरानी दूतावास, रास्क के आतंकी हमले की घटना की समीक्षा कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि कई बार एसा हो चुका है कि आतंकी गुटों के सदस्य, ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत में आतंकवादी कार्यवाही करने के बाद पाकस्तान की सीमा में भाग जाते हैं जहां पर उनके अड्डे मौजूद हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए