ईरान में निकलीं, फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में रैलियां
फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध के सम्मान में ईरान के कई नगरों में रैलियां निकाली गईं।
इस्लामी गणतंत्र ईरान में 15 दिसंबर को फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में देश व्यापी रैलियां निकाली गईं। जुमे की नमाज़ के बाद राजधानी तेहरान सहित ईरान के बहुत से नगरों में लोगों ने फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करते हुए ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी शासन के हमलों की कड़ी निंदा की।
आज जुमे की नमाज़ के बाद ईरान के बहुत से नगरों के लोगों ने रैलियां निकालकर ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की कार्यवाहियों का विरोध करते हुए अमरीका और इस्राईल मुर्दाबाद के नारे लगाए।
पिछले जुमे को भी ईरान में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में रैलियां निकाली गई थीं। ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमलों के बाद से इस्लामी गणतंत्र ईरान के अलग-अलग शहरों और बस्तियों में ग़ज़्ज़ा वासियों का समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन किये जाते हैं।
याद रहे कि ईरान के साथ ही दुनिया के बहुत से देशों में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में रैलियां और प्रदर्शन हो रहे हैं। विशेष बात यह है कि यह काम उन देशों में भी किया जा रहा है जहां पर फ़िलिस्तीनियों विशेषकर ग़ज़्ज़ावासियों के समर्थन में कुछ कहने, बोलने या विरोध प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी गई है।
इस रोक के बावजूद लोग, भारी जोखिम उठाते हुए अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित होकर ग़ज़्ज़ा के अत्याचार पीड़ित फ़िलिस्तीनियों का समर्थन कर रहे हैं। यह लोग, इस्राईल तथा उसके समर्थकों की खुलकर निंदा कर रहे हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए