ईरान में मनाई जा रही है हज़रत फ़ातेमा ज़हरा की शहादत
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i131260-ईरान_में_मनाई_जा_रही_है_हज़रत_फ़ातेमा_ज़हरा_की_शहादत
पैग़म्बरे इस्लाम (स) की सुपुत्री हज़रत फ़ातेमा ज़हरा की शहादत के दुखद अवसर पर आज ईरान में शोक मनाया जा रहा है। 
(last modified 2023-12-17T03:30:59+00:00 )
Dec १७, २०२३ ०९:०० Asia/Kolkata
  • ईरान में मनाई जा रही है हज़रत फ़ातेमा ज़हरा की शहादत

पैग़म्बरे इस्लाम (स) की सुपुत्री हज़रत फ़ातेमा ज़हरा की शहादत के दुखद अवसर पर आज ईरान में शोक मनाया जा रहा है। 

रविवार 17 दिसंबर 2023 को हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्ला अलैहा का शहादत दिवस है।  इस दुखद अवसर पर पूरे ईरान में शोक सभाओं का क्रम जारी है। 

कल रात से ही ईरान के विभिन्न नगरों, बस्तियों, क़स्बों और देहातों में हज़रत फ़ातेमा ज़हरा की शहादत का ग़म मनाया जा रहा है।

शनिवार की रात से "इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े" में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई और देश के अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शोक सभाओं का आयोजन चल रहा है।इस अवसर पर वक्ता और उपदेशक अपने भाषणों में हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्ला अलैहा के जीवन पर प्रकाश डाल रहे हैं। 

मजलिसों में यह बताया जा रहा है कि पैग़म्बरे इस्लाम (स) की सुपुत्री ने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में किस प्रकार की कठिनाइयां सहन की थीं और फिर वे किन हालात में शहीद हुईं। 

ज्ञात रहे कि पैग़म्बरे इस्लाम (स) की सुपुत्री हज़रत फ़ातेमा ज़हरा की शहादत के संबन्ध में 20 दिनों के शोक का आयोजन किया जाता है जिसको "अय्यामे फ़ातेमिया" के नाम से जानते हैं।  आज रविवार 17 दिसंबर को अय्यामे फ़ातेमिया का अन्तिम दिन है। इस दुखद अवसर पर हम आप सबकी सेवा में हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।