तेलअवीव अपनी उलटी गिनती शुरु कर देः ईरानी विदेश मंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i131568-तेलअवीव_अपनी_उलटी_गिनती_शुरु_कर_देः_ईरानी_विदेश_मंत्री
इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री ने आईआरजीसी के वरिष्ठ कमांडर की शहादत के मौक़े पर दिए अपने शोक संदेश में अवैध आतंकी ज़ायोनी शासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि तेलअवीव को अपनी उलटी गिनती शुरु कर देनी चाहिए।
(last modified 2023-12-26T05:00:01+00:00 )
Dec २६, २०२३ १०:२६ Asia/Kolkata
  • तेलअवीव अपनी उलटी गिनती शुरु कर देः ईरानी विदेश मंत्री

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री ने आईआरजीसी के वरिष्ठ कमांडर की शहादत के मौक़े पर दिए अपने शोक संदेश में अवैध आतंकी ज़ायोनी शासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि तेलअवीव को अपनी उलटी गिनती शुरु कर देनी चाहिए।

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सीरिया में ईरान के शीर्ष सैन्य सलाहकारों में से एक कमांडर जनरल सैयद रज़ी मूसवी की शहादत के अवसर पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक संदेश में इस बात पर ज़ोर दिया कि तेलअवीव को एक कठिन उलटी गिनती की प्रतीक्षा करनी चाहिए। अपने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट में, हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सीरिया में आतंकवाद से संघर्ष करने वाले ईरानी सैन्य सलाहकार कमांडर सैयद रज़ी मूसवी की शहादत पर उनके सम्मानित परिवार और ईरान और सीरिया दोनों राष्ट्रों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की।

सीरिया में ईरान के शीर्ष सैन्य सलाहकारों में से एक कमांडर जनरल सैयद रज़ी मूसवी की शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी के साथ एक यादगार तस्वीर।

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि इस सम्माननीय शहीद ने ईरान और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी के साथ कई वर्षों तक आतंकवादियों के ख़िलाफ़ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने स्पष्ट किया कि तेलअवीव को एक कठिन उलटी गिनती की प्रतीक्षा करनी चाहिए। बता दें कि आईआरजीसी की क़ुद्स फोर्स के वरिष्ठ सैन्य  सलाहकारों में से एक, कमांडर जनरल सैयद रज़ी मूसवी सीरिया में प्रतिरोध की धुरी का समर्थन करने के क्षेत्र में सक्रिय थे, सोमवार को दमिश्क़ के ज़ैनबिया क्षेत्र पर ज़ायोनी शासन के एक आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए थे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।