Jan ०४, २०२४ ०८:५६ Asia/Kolkata
  • आतंकी घटनाएं ईरानी राष्ट्र की एकता में विघ्न नहीं डाल पाएंगीः रईसी

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि आतंकवादी घटना, ईरानी राष्ट्र की एकता और सुरक्षा में बाधा नहीं डाल पाएगी।

सैयद इब्राहीम रईसी ने तुर्किये के अपने समकक्ष के साथ टेलिफोन वार्ता में कहा कि ईरानी राष्ट्र के शत्रु सोचते हैं कि आतंकवाद के माध्यम से वे अपने अवैध हितों को प्राप्त कर लेंगे किंतु ईरानी राष्ट्र सिद्ध कर चुका है कि इस प्रकार के अपराध उसकी एकता और शांति को भंग नहीं कर पाएंगे। 

दक्षिणी ईरान के केरमान नगर में शहीद क़ासिम सुलैमानी की बरसी के अवसर पर आयोजित शोक सभा में बुधवार की शाम दो आतंकवादी विस्फोट हुए।  इस आतंकवादी घटना में 103 लोग शहीद और 211 घायल हो गए। 

विश्व के कई देशों के नेताओं ने इस दुखद अवसर पर शोक संदेश भेजकर इस धटना की निंदा की है।  इसी संदर्भ में तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने राष्ट्रपति रईसी से टेलिफोन पर संपर्क किया।

इस टेलिफोनी वार्ता में राष्ट्रपति रईसी ने केरमान के गुंल्ज़ारे शोहदा में कल घटने वाली आतंकवादी घटना के प्रति अर्दोग़ान की ओर से दी गई सांत्वना के बारे में कहा कि यह आतंकवादी घटना, शहीद क़ासिम सुलैमानी की शहादत की बरसी पर उनके मज़ार के निकट घटी।  यह आतंकी घटना उसकी मज़ार के निकट घटी जो क्षेत्र में आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष का हीरो रहा है। 

अपने शोक संदेश में तुर्किये के राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस आतंकी हमले ने हर प्रकार के आतंकवाद के विरुद्ध निर्णाय रूप से लड़ने की आवश्यकता को स्पष्ट कर दिया।  उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में तुर्किये, इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स