Jan ०४, २०२४ १४:३७ Asia/Kolkata
  • शुक्रवार को किया जाएगा शहीदों का अंतिम संस्कार

केरमान में शहीद होने वालों का अन्तिम संस्कार, कल शुक्रवार को किया जाएगा।

बुधवार 3 जनवरी 2024 को ईरान के केरमान नगर के गुल्ज़ारे शोहदा नामक क़ब्रिस्तान के निकट शाम के समय थोड़े अंतराल से दो आतंकी विस्फोट हुए।  इन आतंकी धमाकों में 84 लोग शहीद और 284 अन्य घायल हो गए। 

ईरान की सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक शोक की घोषणा की है।  केरमान प्रांत के गवर्नर मुहम्मद मेहदी फ़ेदाकार ने तनसीम से बात करते हुए कहा है कि गुल्ज़ारे शोहदा की घटना के प्रभावितों की संख्या अब स्पष्ट हो गई है।  उन्होंने बताया कि इसमें अबतक 84 लोग शहीद हुए और 284 अन्य घायल हो गए।  शहीदों में से 70 प्रतिशत की पहचान कर ली गई है जो सामान्यतः केरमान के विभिन्न क्षेत्रों से संबन्धित हैं।  मुहम्मद फ़ेदाकार के अनुसार घायलों के केरमान के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिनमें से कुछ की स्थति दयनीय बताई गई है। 

इसी बीच ईरान के गृहमंत्री अहमद वहीदी ने गुरूवार को सुबह केरमान के शहीद बाहुनर अस्पताल में घायलों से मुलाक़ात करने के बाद कहा कि निर्दयी आतंकवादियों, उनके तत्वों और उनके समर्थकों को ईरानी राष्ट्र के क्रोध का सामना करना पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि वे निश्चित रूप में हमारी गिरफ़्त में आएंगे और उनको इसका बदला मिलेगा। 

दूसरी ओर ईरान के एटार्नी जनरल हुज्जतुल इस्लाम मोवह्हेदी ने कहा है कि देश के शत्रुओं को जान लेना चाहिए कि ईरान की जनता, क्षेत्र में प्रतिरोध की समर्थक रही है।  उन्होंने कहा कि वह कायर आतंकवादियों और उसके समर्थकों से इस आतंकी घटना का बदला लेकर रहेगी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स