सुरक्षा परिषद ने की किरमान आतंकवादी हमले की निंदा
संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने ईरान के किरमान स्थित शहीद जनरल सुलेमानी के मज़ार के निकट होने वाले आतंकवादी हमले की निंदा की है।
बुधवार की शाम आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के पूर्व चीफ़ कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी की शहादत की बर्सी के मौक़े पर किरमान में भीषण आत्मघाती हमला हुआ था।
गुरुवार को तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने एक बयान जारी करके इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली।
गुरुवार को ही सुरक्षा परिषद ने इस हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों से हमदर्दी जताई और हमले में शामिल तत्वों को क़ानून के मुताबिक़ सज़ा दिए जाने पर बल दिया।
सुरक्षा परिषद ने एक बयान जारी करके कहा है कि आतंकवाद चाहे किसी भी रूप में हो, वह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और शांति के लिए ख़तरा है, इसलिए आतंकवादी हमलों में शामिल सभी तत्वों को उनके अपराध के मुताबिक़ सज़ा दी जानी चाहिए।
दाइश द्वारा इस किरमान हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार किए जाने के बावजूद, ज़ायोनी शासन पर इस हमले में शामिल होने का संदेह बना हुआ है। msm