Jan १८, २०२४ ०८:३५ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान की एकता और संप्रभुता का सम्मान करते हैं-ईरान

अब्दुल्लाहियान का कहना है कि पाकिस्तान की संप्रभुता, ईरान के लिए महत्व रखती है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने पाकिस्तान के अपने समकक्ष से बुधवार को टेलिफोन पर बात की है। 

इस वार्ता में अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के लिए पाकिस्तान की संप्रभुता बहुत महत्व रखती है।  उन्होंने बुधवार को पाकिस्तान के विदेशमंत्री ख़्वाजा जलील अब्बास जीलानी से आतंकवाद के मुद्दे सहित ईरान और पाकिस्तान के द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। 

ईरान के विदेशमंत्री ने दोनो देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच होने वाली वार्ता की ओर संकेत करते हुए आशा व्यक्त कि है कि द्विपक्षीय संबन्ध और अधिक मज़बूत होंगे।  अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि जैशुल अदल (जैशुज़्ज़ुल्म) के नाम से मश्हूर एक आतंकवी गुट है।  यह वह आतंकी गुट है जो दोनो देशों के विरुद्ध आतंकी कार्यवाहियां करता आया है।  इसी गुट ने पाकिस्तान की भूमि से कई बार ईरान के लिए ख़तरे पैदा किये हैं।  इसने कई बार ईरान के भीतर आतंकी कार्यवाहियों की ज़िम्मेदारी भी क़बूल की है। 

इस टेलिफोनी वार्ता में पाकिस्तान के विदेशमंत्री जलील अब्बास जीलानी ने दोनो देशों के संयुक्त हितों और आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में ईरान और पाकिस्तान के लंबे इतिहास का उल्लेख किया।  उनका कहना था कि ईरान की शांति एवं सुरक्षा, पाकिस्तान की शांति एवं सुरक्षा जैसी है।  जीलानी के अनुसार जब कभी भी पाकिस्तान की धरती पर इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध कोई भी ख़तरा पैदा हुआ है तो पाकिस्तान की सरकार ने इसके विरुद्ध कार्यवाही की है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स