ईरान ने सफलतापूर्ण स्थापित किया सुरैया उपग्रह
(last modified Sat, 20 Jan 2024 12:02:37 GMT )
Jan २०, २०२४ १७:३२ Asia/Kolkata
  • ईरान ने सफलतापूर्ण स्थापित किया सुरैया उपग्रह

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने शनिवार को पृथ्वी से 750 किलोमीटर की कक्षा में सुरैया नामक उपग्रह को सफलतापूर्ण स्थापित किया।

ईरान ने पिछले चार दशकों के दौरान अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगतिशील क़दम उठाए हैं। 

हालांकि दुश्मनों ने विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधों के माध्यम से ईरान को हर प्रकार की प्रगति से रोकने के भरसक प्रयास किये किंतु इसमें वह सफल नहीं हो पाया।  इन सारे प्रतिबंधों के बावजूद ईरान ने अंतरिक्ष प्रौद्धोगिकी हासिल करने में सफलता हासिल की। 

इस्लामी गणतंत्र ईरान और पश्चिमी एशिया के देशों के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के बीच मूलभूत अंतर यह है कि उसने सारी तरक़्क़ी अपने ही बूते पर की है।  ईरान के अंतरिक्ष कार्यक्रम के अन्तर्गत बनाए गए सुरैया उपग्रह को आज शनिवार को आईआरजीसी के तीन चरणों वाले ठोस ईंधन के बने क़ाएम-100 उपग्रह के साथ लांच किया गया।  यह काम सफलतापूर्वक अंजाम पाया। 

ज्ञात रहे कि ईरान निर्मित क़ाएम-100 उपग्रह, इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल आईआरजीसी के वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।