इस्राईल निश्चित रूप से कभी भी कामयाब नहीं हो सकेगाः राष्ट्रपति रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i132502-इस्राईल_निश्चित_रूप_से_कभी_भी_कामयाब_नहीं_हो_सकेगाः_राष्ट्रपति_रईसी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि ज़ायोनी शासन, ग़ज़्ज़ा में नाकाम हो गया है और इस तथ्य से ध्यान हटाने के लिए हत्याएं कर रहा है कि वह निश्चित रूप से कामयाब नहीं होगा।
(last modified 2024-01-22T09:34:33+00:00 )
Jan २२, २०२४ १५:०१ Asia/Kolkata
  • इस्राईल निश्चित रूप से कभी भी कामयाब नहीं हो सकेगाः राष्ट्रपति रईसी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि ज़ायोनी शासन, ग़ज़्ज़ा में नाकाम हो गया है और इस तथ्य से ध्यान हटाने के लिए हत्याएं कर रहा है कि वह निश्चित रूप से कामयाब नहीं होगा।

कैबिनेट बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने सीरिया में ज़ायोनियों के हाथों ईरान के 5 सैन्य सलाहकारों की शहादत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि ऐसे जघन्य, आपराधिक और आतंकवादी कृत्यों से ज़ायोनियों की कायरता और चिंता स्पष्ट रूप से ज़ाहिर हुई है।

राष्ट्रपति का कहना था कि ग़ज़्ज़ा में उनके घोषित लक्ष्यों के परिणामस्वरूप उनकी हार हुई है।

राष्ट्रपति ने कहा कि ज़ायोनी शासन ग़ज्ज़ा में अपने जघन्य अपराधों से क्षेत्र और दुनिया के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे अपराध कर रहा है लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि उन्हें इस लक्ष्य में भी हार का सामना करना पड़ेगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।