हमने अमरीका को सचेत कर दिया हैः ईरान
अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना है कि अमरीकियों को चेतावनी दी जा चुकी है।
हुसैन अमीर अब्दु्ल्लाहियान ने न्यूयार्क में पत्रकारों से बात करते हुए बताया है कि अमरीकी और ब्रिटिश अधिकारियों को यह संदेश पहुंचवा दिया गया है कि यमन के कुछ क्षेत्रों पर अमरीका और ब्रिटेन के संयुक्त हमले, शांति के लिए गभीर ख़तरा हैं।उन्होंने कहा कि यह काम, युद्ध को आगे बढ़ाने जैसा है।
ईरान के विदेशमंत्री कहते हैं कि यमन पर ब्रिटेन और अमरीका के संयुक्त हमलों के बाद सेटेलाइट की तस्वीरों से पता चलता है कि उस सयम लाल सागर में लगभग 230 जहाज़ मौजूद थे जो अपने-अपने गंतव्यों की ओर जा रहे थे। इससे यह बात सिद्ध होती है कि यमनियों ने सच ही कहा है कि वे केवल ज़ायोनी शासन की ओर जाने वाले जहाज़ को ही लक्ष्य बनाएंगे।
इसी के साथ अब्दुल्लाहियान ने बताया कि पिछले सप्ताह देवोस की बैठक से इतर ब्रिटेन के विदेशमंत्री डेविड कैमरून के साथ भेंट में यह बात ही जा चुकी है कि लाल सागर में तनाव बढ़ाने की ब्रिटेन की कार्यवाही, उसकी स्ट्रैटेजिक ग़लती है। याद रहे कि अमरीका और ब्रिटेन ने संयुक्त रूप में यमन पर हमले करने आरंभ किये है।
यह हमले तब शुरू हुए जब यमन की सेना ने ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईल की ओर से किये जा रहे अत्याचारों का विरोध करते हुए लाल सागर से ज़ायोनी शासन की ओर जाने वाले जहाज़ों पर हमले करने आरंभ कर दिये। यमन की सेना ने घोषणा कर रखी है कि हम केवल उन जहाज़ों को ही निशाना बनाएंगे जिनका गंतव्य, अवैध ज़ायोनी शासन होगा। यमन की सेना के अनुसार इसके अतिरिक्त सारे ही हज़ार पूरी स्वतंत्रता के साथ लाल सागर से गुज़र सकते हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए